The date of opening of the draw was 29th May, the list of people selected in the draw is uploaded on our website https://bharatavasyojna.com/draw-winner. Please be aware, do not give money to anyone in the name of Bharat Awas, we have been informed by mail or by phone to those whose names are in the draw, the last date for depositing money is 7th June 2021 ड्रॉ खोलने की तारीख 29 मई थी , ड्रॉ मैं चुने गए लोगों की सूची हमारी website https://bharatavasyojna.com/draw-winner पर अपलोड है | कृपया सचेत रहें , भारतआवास के नाम से किसी को पैसा ना दे, जिन लोगों के नाम ड्रॉ मैं है हम उनको मेल द्वारा या फोन द्वारा सूचना दे दी गई है , पैसा जमा करने की अंतिम तारीख ७ जून २०२१ है

1800-202-2100

reachus@bharatavasyojna.com

Rera Agent No: RAJ/A/2020/1683

1800-202-2100

reachus@bharatavasyojna.com

FAQs

ड्रा की तारीख क्या है?

ड्रा की तारीख 29 मई 2021 है।

विज्ञापन में दिखाई गयी 2 तरह की Rates का क्या मतलब है?

ड्रा के अंतर्गत दो तरह के रेट्स रखी गयी है पहली ज्यादा डिस्काउंट वाली रेट्स एवं दूसरी कम डिस्काउंट वाली।

ज्यादा डिस्काउंट वाली रेट में 1 बीएचके Rs. 2.51 Lakhs 2 बीएचके 3. 51 लाख एवं 3 बीएचके 7.51 लाख में उपलब्ध करवाये जायेंगे।

कम डिस्काउंट वाली रेट में 1 बीएचके ₹ 7.99 लाख, 2 बीएचके 9.99 लाख एवं 3 बीएचके 12.99 लाख में उपलब्ध करवाए जायेंगे।

Flats का Registry Charge कितना होगा?

Flats का Registry Charge – FLATS की कीमत का 2.5% से लेकर 6.00% तक होगा।

Flats पर कोई Extra Charge है क्या ?

BAYL Portal पर Apply करने के लिए विज्ञापन में दिखाई गयी Rate के अलावा किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा | रजिस्ट्री का चार्ज देना होगा |

नल एवं बिजली का कनेक्शन लेने के लिए जो चार्ज लगेगा वो कस्टमर को देना होगा क्योंकि वो उसी के नाम से लेना होता है |

APPLY करने की अंतिम तिथि क्या है?

APPLY करने की अंतिम तिथि 24 मई 2021 है।

Flats की size क्या है?

Flats का Super Buildup Area है:

1. BHK की size 435 Sq. Ft.
2. BHK की size 562.30 Sq. Ft.
3. BHK की size 625 Sq. Ft.

क्या site visit कर सकते है , क्या सैंपल फ्लैट तैयार है?

हाँ आप site visit कर सकते है, सैंपल फ्लैट भी तैयार है|

मै राजस्थान में नहीं रहता , क्या मै APPLY कर सकता हूँ ?

जी हां जरूर , भारत का कोई भी नागरिक Apply कर सकता है।